WhatsApp Icon

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुआ ‘हर घर जल उत्सव’ 

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

भोंगाव। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी, पाइप लाइन द्वारा शुद्ध पेयजल परियोजना हर घर जल के अंतर्गत नोडल एजेंसी उ प्र जल निगम मैनपुरी के निर्देशानुसार आई एस ए जल जीवन मिशन ‘विद्या बाल कल्याण सेवा सदन आलीपुर खेड़ा’ के तत्वाधान में ग्राम पंचायत छाछा मेंआजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर जल उत्सव मनाया गया| उत्सव में मुख्य अतिथि
उप जिलाधिकारी भोगांव कुलदेव सिंह ने पानी की महत्ता बताते हुए जल संचयन पर जोर दिया उन्होंने छाछा ग्राम पंचायत के लाभार्थियों के साथ जनसंवाद किया उन्होंने महिलाओं से पूछा कि क्या आपको शुद्ध पेयजल प्राप्त होने के बाद जीवन में बदलाव महसूस हो रहा है? महिलाओं ने हां में जवाब देते हुए कहा कि हमारे घर के बच्चों को एवं वृद्धों को पेट की बीमारियों से छुटकारा मिल गया है तथा घर से दूर इंडिया मार्का हैंडपंप के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, ग्राम पंचायत की महिलाओं के समय की बचत होने लगी है, आईएसए सचिव करूणा निधि पाण्डेय ने जल संचयन पर जोर देते हुए समरसेबल पम्प के प्रयोग ना करने का संदेश दिया साथ ही मासिक सहयोग राशि के रूप में (शुल्क) जमा करने हेतु प्रेरित किया |ग्राम पंचायत प्रधान श्री पूरन चन्द्र शास्त्री ने कहा कि जल अनमोल है बर्बाद ना करने पर जोर दिया, तथा स्थानीय अंशदान एकत्रित करने पर जोर देते हुए ग्रामीण जनों से अपील की कार्यक्रम में आलीपुर खेड़ा प्रधान संत प्रकाश स्वर्णकार उपस्थित रहे| जल महोत्सव छाछा में सहायक अभियंता एस डव्ल्यू एस एम सूरजभान सिंह,जल निगम, डीपीएमयू जिला समन्वयक सुरेन्द्र यादव ,डीपीएमयू कॉर्डिनेटर विनीत,आशीष मिश्रा,आई एस ए कॉर्डिनेटर अजय पाण्डेय,दिनेश कुमार,प्रभाष कुमार,ईशा पाण्डेय,प्रियांशु पाण्डेय,शिव शंकर,रेहान खान आदि उपस्थित रहे। एसी सचिव करुणानिधि पांडे जी कार्यक्रम का संचालन किया।

अन्य खबर

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

error: Content is protected !!