अम्बेडकरनगर: गत 21 नवम्बर से रहस्यमय ढंग से लापता 14 वर्षीय अमन की तलाश में पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। परिजनों ने स्थानीय कोटेदार के पुत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग किया है।
आलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरफुद्दीनपुर पोस्ट चहोड़ा घाट निवासी सूर्यभान विश्वकर्मा ने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ अमन गत 21 नवम्बर को साइकिल से मकरही बाजार स्थित एक दुकान पर अपना ब्लेज़र बदलने गया था जहां उसने दुकानदार के मोबाइल से घर पर बात कर साइकिल से वापस लौट रहा था लेकिन घर नहं पहुंचा। उक्त मामले में 22 नवम्बर को आलापुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया जबकि पुलिस को अवगत कराया गया कि गाँव के कोटेदार के पुत्र सचिन ने चार पांच दिन पूर्व मारा पीटा था और धमकी भी दिया था लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया और ना ही गुमशुदा की तलाश के लिए कोई ठोस कार्यवाही की गई जबकि परिजन किसी अनहोनी की आशंका में परेशान हैं।
आलापुर पुलिस पर गुमशुदा की तलाश में शिथिलता एवं संदिग्ध आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कदम ना उठाने से नाराज़ परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि ये न्याय के लिए आंदोलन है। लापता किशोर अमन के पिता सूर्यभान विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र के माध्यम से आलापुर पुलिस की शिथिलता की शिकायत किया एवं अपने पुत्र की शीघ्र तलाश की गोहार लगाई है।




