अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के इल्तिफ़ात गंज घाट पर सोमवार को एक ही परिवार की तीन चिताएं जब एक साथ जली तो उमड़ी भीड़ कराह उठी। राम आधार ग्रामीण महाविद्यालय के बड़े बाबू आलोक वर्मा व उनकी पत्नी एवं बड़ी बहन को उमड़ी भीड़ ने अंतिम विदाई दिया।
बताते चलेंकि विंध्याचल दर्शन कर लौट रही बोलोरी रविवार को सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई जिसमें पति पत्नी व बड़ी बहन की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमें राम आधार ग्रामीण महाविद्यालय बड़ा गाँव इब्राहिमपुर के बड़े बाबू 38 वर्षीय आलोक वर्मा व उनकी 32 वर्षीय पत्नी गुड़िया तथा बुजुर्ग बड़ी बहन फूला देवी की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि परिवार के कई अन्य सदस्य गंभीर रूप से घयलहो गए थे।
दिवंगत आलोक वर्मा का सांसद लालजी वर्मा के अति करीबियों में शुमार किया जाता है। इल्तिफ़ात गंज में पवित्र घाघरा नदी के किनारे घाट पर सोमवार को भारी भीड़ की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। एक साथ एक ही परिवार की तीन चिताओ को देख कर हर किसी का मन दुःख से भर गया। दिवंगत आलोक वर्मा की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और दोनों ने साथ जीने मरने का वचन लिया था और सड़क हादसे में दोनों को असामयिक मौत हो गई तथा दोनों ने अपना वचन पूरा करते हुए एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उक्त अवसर पर सांसद लालजी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा, पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, टाण्डा ब्लाक प्रमुख सुरजीत वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख लवकुश वर्मा सहित बड़ी संख्या में पहुंच कर अंतिम विदाई में शामिल हुए।