अयोध्या/अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान -एडिटर इन चीफ) अयोध्या जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शीतला सिंह व वरिष्ठ सपा नेता जय शंकर पांडेय की पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं रौनाही स्थित फ़िरोज़ खान उर्फ गब्बर भाई के घर पहुंच कर उनके भाई स्वर्गीय हाजी सुल्तान के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया।
बीकापुर के पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ समाजसेवी फ़िरोज़ खान उर्फ गब्बर भाई के आवास पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भव्य स्वागत भी किया गया। उक्त मौके पर विश्व विख्यात दरगाह किछौछा शरीफ के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्लामा मौलाना सैय्यद मोइन अशरफ उर्फ मोइन मियां को भी श्री अखिलेश ने अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिबे सज्जादा श्री मोईन मियां से विभिन्न मुद्दों सहित यूनिफॉर्म सिविल कोड पर विशेष चर्चा क़िया।

बताते चलेंकि फ़िरोज़ खान उर्फ गब्बर प्रसिद्ध समाजसेवी ज़ुबैर खान के पुत्र हैं जिनके नाम पर पशुओं की सबसे बड़ी बाजार भी लगती है। श्री फ़िरोज़ के बड़े भाई स्वर्गीय हाजी सुल्तान को श्रद्धांजलि अर्पित करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके घर पहुँचे थे।
बताते चलेंकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अंगूरी बाग स्थित पूर्व मंत्री जयशंकर पांडेय के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्री पांडेय सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के साथी एवं सपा के संस्थापक सदस्य हैं।