WhatsApp Icon

दबंग अजय निषाद ने पड़ोसी जनपद में युवकों को खुलेआम मारी गोली – वीडियों वायरल

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: बेवाना थानाक्षेत्र के दबंग अजय निषाद ने पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में दो युवकों को खुलेआम गोली मार कर घायल कर दिया जिसके इलाज़ ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा है। पूर्व में भी दलित युवक को असलहा दिखा कर पिटाई करने के मामले में बेवाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था लेकिन मनबढ़ दबंग की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर कस्बा निवासी बृजेश सोनकर अपने साथी बेथरा निवासी दीपक गौतम पुत्र विजय गौतम के साथ बाइक से घर लौट रहा था। जब दोनों दोस्तपुर थानाक्षेत्र के मकरहा के पास पहुंचे तो वहां पहले से बैठे अजय निषाद ने उसे रोका और मारते हुए उस पर फायर कर दिया। गोली लगने से बृजेश व दीपक घायल होकर जमीन पर गिर गए। उसके बाद आरोपी असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकला। अजय निषाद द्वारा गोली मारने की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बताते चलेंकि बेवाना थाना क्षेत्र निवासी मनबढ़ दबंग अजय निषाद की कुछ दिनों पहले एक वीडियों वायरल हुई थी जिसमें अजय निषाद अपने दो अन्य साथियों के साथ एक दलित युवक को खेत की पगडंडी पर रोक कर असलहा दिखाते हुए मारपीट किया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ के आदेश पर तत्काल एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में अजय निषाद व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को भी गठित किया गया था। चर्चा है कि अजय निषाद पुलिस के हाथ नहीं लगा सका था।
ताज़ा मामला दोस्तपुर के मकरहा का सामने आया जहां इंटरमीडिएट के एक छात्र व उसके एक दोस्त को अजय निषाद अपने सहयोगियों की मदद से गोली मार दिया जिसकी वीडियों वायरल हो गई।
बहरहाल क्षेत्र में चर्चा है कि अगर समय रहते अजय निषाद व उसके साथियों पर पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में पुलिस के लिए ही नहीं आमजनों के लिए भी बड़ी मुसीबत बन कर सामने आएगा।

गोली मारने वाली वायरल वीडियों देखने के लिए इसे टच करें– सूचना न्यूज़ ऑफिसियल फेसबुक पेज पर वीडियों देख सकते हैं।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.