मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन मैनपुरी की मासिक बैठक रविवार को कचहरी रोड स्थित किशोर ट्रेडर्स पर आईरा संगठन के आगरा मंडल संरक्षक बृज किशोर सक्सैना (किशोर इटावी) की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की, इस बैठक में संगठन के मंडल संरक्षक ब्रज किशोर सक्सैना ने सभी पत्रकारों को संगठन के विषय में जानकारी दी बैठक को संबोधित करते हुए मंडल संरक्षक श्री किशोर जी ने पदाधिकारियों तथा सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया के आईरा पत्रकारों का एक सबसे मजबूत बा बड़ा संगठन है जो पत्रकारों के हितों मैं संघर्षशील है उन्होंने बताया कि आईरा के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर तारिक जाकी ने विगत दिन गृह मंत्रालय भारत सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित कर उत्तर प्रदेश में हो रहे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर एतराज जताया है और पत्रकारों के खिलाफ दर्ज की जा रही फर्जी एफ आई आर आर को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की थी राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर तारिक जाकी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा सरकार पत्रकारों के खिलाफ धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज करा रही है जो प्रेस की आजादी पर सीधा हमला है उन्होंने दिए ज्ञापन में कहां है कि यदि इन घटनाओं पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष करने को बाध्य होगा वही जिला अध्यक्ष अजय सक्सेना ने अनेकता में एकता की बात कहते हुए सभी पत्रकार बंधुओं को आपसी भेदभाव बुलाकर एक साथ संगठित होकर रहने की बात कही अंत में जिला महासचिव अजय किशोर ने सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लख्मी चंद बघेल, अगम प्रताप सिंह चौहान, चंद्रशेखर, उदय वीर सिंह यादव, संदीप पचौरी, अनिल कुमार सिंह, शिवनंदन, शिवम कुमार, मुनीश चंद्र मिश्रा, मृदुल कुलश्रेष्ठ आदि लोग उपस्थित रहे।
ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न


