WhatsApp Icon

AIMIM के नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष का दरगाह में हुआ भव्य स्वागत

Sharing Is Caring:

ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेदादुल मुस्लेमीन के यूथ विंग के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष असद मलिक का दरगाह किछौछा में जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री मालिक ने हज़रत मखदूम अशरफ की दरगाह पर हाजिरी लगाकर चादर पेश किया तथा दुआएं मांगी।
सामाजिक सेवा में अपनी अलग पहचान बना चुके युवा असद मालिक को ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेदादुल मुस्लेमीन (AIMIM) ने जनपद का युवा जिलाध्यक्ष नवमनोनीत कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा किया। श्री मालिक का विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में प्रथम आगमन पर जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। किछौछा नगर अध्यक्ष सलमान के नेतृत्व में हुए स्वागत समारोह में जिला उपाध्यक्ष सरफराज खान, जाकिर हुसैन, आरिफ खादिम, रेहान खान, जिलानी खान, हम्माज खान, मेराज एडवोकेट, शाद, मारूफ, शकील, दानिश, बेलाल आदि ने युवा जिलाध्यक्ष असद मलिक को फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अशरफ जहांगीर समनानी के आस्ताने पर पहुंचे एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष असद मलिक ने चादर पोशी कर विश्व शांति की दुआएं मांगी। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सरफ़राज़ खान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्सदुद्दीन ओवैसी की लोकप्रियता के कारण ही एआईएमआईएम का कुनबा बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रहा है।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.