अम्बेडकरनगर: ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश सचिव इरफान पठान के निर्देश पर टाण्डा विधान सभा अध्यक्ष सीबू शेख ने टाण्डा नगर अध्यक्ष सालिम अंसारी के स्थान पर तौसीफ अहमद अंसारी को टाण्डा नगर अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है। दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश में यूथ ब्रिगेड की इकाई को भंग कर दिया है। आगामी विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम ने बिसात बिछानी शुरू कर दिया है।
टाण्डा नगर अध्यक्ष बने तौसीफ अहमद अंसारी मूल रूप से सकरावल क्षेत्र के निवासी है तथा पार्टी में काफी सक्रियता प्रदर्शित करते हैं। नगर अध्यक्ष तौसीफ सहित मीडिया प्रभारी दानिश समीर को भी नियुक्ति पत्र भेंट किया गया है। नवमनोनयन पर श्री इरफान सहित सीबू शेख, शोएब अख्तर, गुड्डू,
जावेद, सब्बू, नबी शान, महफूज़, हसीन, पप्पू आदि ने मुबारकबाद पेश किया है।
इरफान पठान ने टाण्डा नगर अध्यक्ष पद से सालिम अंसारी को हटाते हुए अपने फेस बुक पेज पर लिखा कि “सलिम अंसारी AIMIM पार्टी से पूर्ण रूप से निष्कासित 6 साल तक है अगर उन्हों कोई पोस्ट या कोई काम AIMIM के बैनर पर किया तो पार्टी लीगल एक्शन लेगी”


