अम्बेडकरनगर: ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश सचिव के नेतृत्व व टाण्डा इकाई के बैनर पर टाण्डा नगर क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाल कर तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी व सीओ टाण्डा को दिया।
टाण्डा नगर व अलीगंज थानाक्षेत्र के तलवापार से निकले कैंडल मार्च में बिहार में दरिंदगी से हुए गुलनाज़ हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सज़ा देने के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। एआईएमआईएम के टाण्डा नगर अध्यक्ष सालिम अंसारी के आह्वान तथा प्रदेश सचिव इरफान पठान के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष मुराद अली के देख रेख में कैंडल मार्च निकाला गया।
एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने तलवापार से कैंडल मार्च निकाल कर ज़ुबैर चौराहा होते हुए ताज तिराहा पर पहुंचे और उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। उक्त अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, अलीगंज थानाध्यक्ष दयाशंकर मित्रा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
AIMIM ने कैंडल मार्च निकाल कर गुलनाज़ के हत्यारों को।फांसी देने की किया मांग


