भोगांव। दुकान मे अज्ञात कारणो से लगी आग से लाखो रूपये का सामान जलकर राख हो गया। बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम भेंसरौली निवासी अजय प्रताप सिंह शाक्य मोबाइल और जनरल स्टोर की दुकान का संचालन करते है शनिवार को शाम को
वह अपनी दुकान को बंद कर घर चले गये थे रात्रि में किसी ने फोन द्वारा अवगत कराया कि उनकी दुकान में आग लग गई है।जब वह दुकान पर आये तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे मोबाइल,जूते,चप्पल,बेल्ट,चश्मे,कपड़े,बिजली का सामान जलकर स्वाहा हो गया ।आग लगने से दुकानदार बहुत परेशान है कि उसके परिवार का पालन पोषण का एक मात्र साधन दुकान ही थी।
दुकान में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा


