इटावा के जसवंत नगर में एसडीएम रहते हुए ज्योत्सना बंधु ने कोरोना काल में स्थानीय लोगों की जीता था दिल
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व डॉक्टर सदानन्द गुप्ता का तबादला अपर जिलाधिकारी पद पर ही वाराणसी कर दिया गया है जबकि उनके स्थान पर हापुड़ में अपर जिलाधिकारी न्यायिक पद पर तैनात पीसीएस श्रीमती ज्योत्सना बंधु को तैनात किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा जनपद की रहने वाली श्रीमती ज्योत्सना बंधु 2015 बैच की पीसीएस हैं तथा हापुड़ मर एडीएम पद पर कार्य करने से पूर्व इटावा जनपद में एसडीएम पद पर भी काम कर चुकी हैं। श्रीमती ज्योत्सना इटावा के जसवंत नगर में दो बार उप जिलाधिकारी पद पर कार्यरत रह चुकी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी वो इटावा के जसवंत नगर में एसडीएम पद पर कार्यरत रही और उस समय उनकी कार्यशैली से स्थानीय लोगों के दिलों में खास सिहं बना लिया था जिसकी अभी तरह सराहना हो रही है।
बहरहाल एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ सदानन्द गुप्ता का वाराणसी तबादला हो गया है और उनके स्थान पर 2015 बैच की पीसीएस श्रीमती ज्योत्सना बंधु को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।




