WhatsApp Icon

आगामी 08 अगस्त को होगा टांडा अधिवक्ता संघ का मतदान

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: एल्डर्स कमेटी ने टांडा अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव की घोषणा कर दिया है। कमेटी ने आगामी 08 अगस्त को मतदान कराने पर मुहर लगा दिया है। 24 से 26 जुलाई तक 11 बजे से 03 बजे के बीच पर्चा बिक्री व नामांकन की प्रक्रिया होगी जबकि 27 जुलाई को प्रपत्रों की जांच किया जाएगा।

आगामी 01 अगस्त को दोपहर 01 बजे दक्षता भाषण होगा और 08 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 04 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा तथा 08 अगस्त को ही शाम में 04:45 बजे से मतगणना होगी।
टांडा अधिवक्ता संघ के एक वर्षीय चुनाव का एलान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अजय प्रताप श्रीवास्तव सहित कमेटी के सदस्य अजय कुमार मौर्य व प्रदीप कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से किया है।

अन्य खबर

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

अलनपुर में स्वतंत्रता सेनानी मिर्ज़ा अय्यूब बेग स्मारक द्वार का हुआ भव्य उद्घाटन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.