मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ तो अधिकारी कर्मचारी सड़कों पर निकल पड़े। निकाय क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी जेसीबी लेकर झंडे बैनर, होर्डिंग्स हटाने के अभियान में जुट पड़े। सड़कों की सफाई करा दी गई। चुनाव की घोषणा होते ही अधिकारियों ने चुनावी आचार संहिता का पालन कराने के दिशा निर्देश दिए। आयोग के निर्देशों के बाद शनिवार की शाम से देर रात्रि तक प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों, सरकारी परिसरों, नगर क्षेत्र, कस्बाई इलाकों में विभिन्न दलों के लगे झंडे, बैनर, पोस्टर हटाने का अभियान शुरू किया गया। नगर क्षेत्र में सड़कों पर नजर आने वाले विभिन्न दलों के होर्डिंग्स सड़कों से गायब हो गए। यह अभियान देर रात तक
चला। शनिवार को सांय उपजिलाधिकारी राजनरायन त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना पुलिस एंव नगर पंचायत कर्मियो के साथ नगर के बस स्टैण्ड, छोटा बाजार, पीपल मण्डी, रेलवे क्रासिंग, पडुआ रोड आदि स्थानो पर बिभिन्न राजनैतिक दलो के लगे होर्डिग्स एंव पोस्टरो को हटवाया।
आचार संहिता लगते ही प्रशासन आया हरकत मे, उरवाये होर्डिंग और पोस्टर


