भोगांव। तहसील अभिभाषक परिषद के बार्षिक चुनाव मे अध्यक्ष पद पर शिवकुमार दुवे ने कब्जा कर लिया।नजदीकी मुकावले मे शिवकुमार दुवे ने शिशुपाल शाक्य को एक बोट से हरा दिया। मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया मे कुल 76 मतदाताओ मे से 75 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कोषाध्यक्ष पद पर राजेश राजपूत ने शिवनाथ्ज्ञ सिंह को पराजित किया। शिवकुमार दुवे के अध्यक्ष पद पर बिजयी होने की घोषणा होते ही तहसील के अधिबक्ताओ ने फूल मालाओ से लादकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर आमोद दुवे, जयकुमार दुवे, राजेश पाण्डेय, राहुल पाण्डेय, मुकुट बिहारी वर्मा, के0के0 पाण्डेंय आदि मौजूद थे।


