अम्बेडकरनगर: पूर्वनाचल के मुस्लिम समाज में अपने गहरी पैड बना चुके बसपा के कद्दावर नेता व अयोध्या मंडल क्वाडिनेटर ने पार्टी से किनारा ही नहीं कसा बल्कि तेज़ी से उभरती हुई चन्द्रशेखर आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। कद्दावर युवा मुस्लिम नेता ने जहां बहुजन समाज पार्टी को पूर्वनाचल में जबरदस्त झटका दिया है वहीं एएसपी को नई ताकत भी प्रदान कर दिया है।
आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है। देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश के विशेषकर पूर्वांचल की महत्पूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों को पूर्वनाचल में अपनी मज़बूती करते देखा जा रहा है।बहुजन समाज पार्टी में मंडल क्वाडिनेटर पद पर रहते हुए पूर्वनाचल में मुस्लिम समाज को एक जुट कर चुके अब्बास गाजी मूल रूप से कटघर कमाल गाँव के रहने वाले हैं। श्री अब्बास की काबिलियत को परखते हुए चन्द्रशेखर आजाद ने दिल्ली बुलाकर अपने आवास पर चंद्रशेखर आज़ाद समाज पार्टी में शामिल कराया। पूर्वनाचल के मुस्लिम श्री अब्बास की लोकप्रियता के कारण तेज़ी से उभरती हुई चन्द्रशेखर आजाद पार्टी में श्री अब्बास को शीघ्र बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। श्री अब्बास ने कहा कि मैं भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की नीति व विचारधार से प्रभावित हूँ लेकिन मौजूदा समय में बहुजन समाज पार्टी बाबा साहेब की विचार धारा से भटक चुकी है और चन्द्रशेखर आज़द पूर्ण रूप से बाबा साहेब की नीति पर काम करते नज़र आ रहे हैं इसलिए चन्द्रशेखर आज़ाद के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा हूँ तथा आज़ाद समाज पार्टी के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हूँ। श्री अब्बास ने पूर्वनाचल में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाने का ऐलान किया है।