WhatsApp Icon

आलीपुर खेड़ा को आखिर कब मिलेगी टाउन एरिया का दर्जा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा को कब मिलेगी टाउन एरिया की सौगात यही सोचकर ग्रामीण पैसोपस में है।
आलीपुर खेड़ा को टाउन एरिया बनाने के लिए माह नवंबर, दिसंबर 2012 में क्षेत्रीय लेखपाल,तहसीलदार एवं कानूनगो ने सर्वे किया था। उक्त सर्वे में आलीपुर खेड़ा,आलीपुर पट्टी, शिवपालपुर आंशिक, मानिकपुर को टाउन एरिया में शामिल किया गया था। फाइल जिला मुख्यालय पर आने के बाद मानिकपुर को हटाकर दलपतपुर का नाम शामिल करा दिया गया है। जिसके कारण विरोध हुआ था।जिससे टाउन एरिया का सपना धूमिल हो गया था जबकि आलीपुर खेड़ा और आलीपुर पट्टी,मानिकपुर आंशिक व शिवपालपुर मिलाकर टाउन एरिया की जनसंख्या पूर्ण कर रही है। वहीं आलीपुर खेड़ा में टँकी प्रस्तावित,थाना प्रस्तावित,4इण्टर कॉलेज,2डिग्री कॉलेज,5 मान्टेसरी स्कूल,2 बैंक,9जनसेवा केंद्र के साथ 500 से अधिक दुकानें होने के बावजूद राजनीति होने के टाउन का दर्जा नहीं मिल पा रहा है। कस्बा निवासी अनूप पाण्डेय,रनवीर शाक्य,सर्वेश शाक्य,शिवचरन सिंह,गौरव श्रीवास्तव,डॉक्टर रजिया,कपिल पाण्डेय,नीरव पाण्डेय,नौरंगी लाल पाल, चाँद मियाँ,पिंकू कश्यप,अफरोज मंसूरी,सर्वेश चक,महफूज अख्तर,सोयब खाँ, सुखवीर यादव,तिलक सिंह यादव,प्रमोद सक्सेना,रंजीत स्वर्णकार,संजीत स्वर्णकार,सूरज सिंह वर्मा,आशीष शाक्य,लालकुंवर,दिनेश जाटव आदि।

अन्य खबर

अवैध खनन पर प्रशासन का चला चाबुक, दो जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

तीन दिन बाद भी नहीं लगा अफ़ज़ाल का कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

error: Content is protected !!