अम्बेडकरनगर:अचानक बढ़ी ठण्ड की दृष्टिगत जनपद के सभी विद्यालयों में दो दिसवीय अवकाश की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने से विद्यालय प्रशासन सहित अभिभावक भी खबर की पुष्टि करने में जुट गए।
मंगलवार की सुबह से अचानक बढ़ी ठण्ड के कारण अभिवाकगण विद्यालयों में अवकाश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे तथा दोपहर बाद सोशल मीडिया पर अचानक दो दिवसीय अवकाश की सूचनाएं प्रसारित होने लगी जिसकी पुष्टि के लिए विद्यालय प्रशासनों तथा अभिभावकों को एक-दूसरे को फोन करते देखा गया।
सूचना न्यूज़ टीम ने ठंड के कारण दो दिवसीय छुट्टी की सूचना सोशल मीडिया पर चलने की पुष्टि के लिए डीआईओएस व बीएसए को फ़ोन किया लेकिन फ़ोन ना उठाने के बाद सूचना न्यूज़ टीम ने अपर जिलाधिकारी से संपर्क किया। अपर जिलाधिकारी अमरनाथ रॉय ने बताया कि अचानक बढ़ी ठण्ड को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है तथा जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र स्वयं नज़र बनाए हुए हैं लेकिन फिलहाल किसी छुट्टी का एलान नहीं किया गया है।
एडीएम से वार्ता के बाद स्पष्ट हो गया कि फिलहाल बुधवार को सभी विद्यालय पूर्व की तरह खुले रहेंगे तथा सोशल मीडिया पर छुट्टी की सूचना गलत प्रसारित हो रही है।