WhatsApp Icon

लोकसभा प्रत्याशियों ने अपेक्षा के अनुरूप कागजों में खर्च किया काफी कम पैसा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपद की राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदान से 48 घंटा पूर्व खर्च किये गए हिसाब का मिलान व्यय प्रेक्षक की निगरानी में किया गया।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श सहिंता के अनुपालन के साथ चुनावी व्यय पर नजर रखने के लिए व्यय प्रेक्षक राजा भट्टाचार्जी की अध्यक्षता में प्रभारी व्यय अनुवीक्षण सेल बृजलाल वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक राहुल कुमार पांडेय, एवं अनिल कुमार मिश्र तथा समस्त लेखा टीम की उपस्थिति में गुरुवार को कलक्ट्रेट के सभागार में बैठक संपन्न करायी गई।
जिसमें व्यय प्रेक्षक के द्वारा समस्त लेखा टीम और समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे के रजिस्टर का तीसरी बार मिलान किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी का 33 लाख 97 हज़ार 393 रुपया 56 पैसा खर्च किया गया जबकि समाजवादी पार्टी के द्वारा 30 लाख 50 हाज़रा 256 रुपया 50 पैसा खर्च किया गया तथा बहुजन समाज पार्टी के द्वारा 07 लाख 39 ज़र्ब747 रुपया ही खर्च किया गया। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 01 लाख 54 हज़ार 03 रुपए , भागीदारी पार्टी 79 हाज़रा 360 रुपया, मूल निवासी समाज पार्टी 01 लाख 782 रुयय , बहुजन मुक्ति पार्टी 77 हजार 162 रुपया, पीस पार्टी 01 लाख 768 रुपया खर्चा किया गया है। बताते चलेंकि लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को पूर्व चुनाव के दौरान 99 लाख रुपया खर्च करने की अनुमति दी गई है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!