WhatsApp Icon

अम्बेडकरनगर में लगभग 06 करोड़ की लागत से बनेगा बाढ़ शरणालय

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ संवेदनशील ग्रामों में बाढ़ शरणालय निर्मित कराए जाने की योजना अंतर्गत प्रदेश में चार जनपदों अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी तथा गोरखपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता का बाढ़ शरणालय निर्माण कराए जाने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रत्येक जनपद में 05.82 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार कुल धनराशि 23.28 करोड़ स्वीकृत हुआ है। बाढ़ संवेदनशील ग्रामों में बाढ़ शरणालय निर्मित कराने की योजना अंतर्गत 300 व्यक्ति की क्षमता का शरणालय निर्माण कराए जाने हेतु अप्रेजल कमेटी की 15 दिसंबर 2023 को संपन्न बैठक की संस्तुति एवं राज्य कार्यकारिणी समिति की 08 फरवरी 2024 को संपन्न हुई बैठक में दी गई स्वीकृति के क्रम में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा तहसील टांडा में 300 व्यक्तियों की क्षमता का बाढ़ शरणालय की योजना की अनुमानित लागत 5.64 करोड़ के सापेक्ष प्रायोजना रचना मूल्यांकन प्रभाव द्वारा उक्त जनपदों में प्रति बाढ़ शरणालय योजना की लागत 5.82 करोड़ आहरित की गई है जो प्रायोजना प्रस्ताव में डी जी सेट के स्थान पर सोलर पावर वोल्टेज 30 केडब्ल्यूपी एवं जनपदों हेतु औसत कॉस्ट इंडेक्स 109 अनुमन्य किए जाने के कारण प्रस्तावित लागत के सापेक्ष आगणित लागत में वृद्धि पर परिलीक्षित हुई है। शरणालय के निर्माण से बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों को रहने की सुविधा प्राप्त होगी।

अन्य खबर

मारपीट में घायल युवा की इलाज़ के दौरान मौत, बकरी को लेकर हुआ था विवाद

अटल भवन पर सम्पन्न होगी भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया, चुनाव अधिकारी ने किया तारीख का एलान

ज़बरन बाइक व मोबाइल छीनने वालों को पुलिस ने 24 घण्टा में गिरफ़्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!