बलिया (अखिलेश सैनी) रसड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को तीन सवारी बैठा कर चलने व बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्यारेलाल चौराहा पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जिससे हड़कम्प मच गया। इस दौरान पुलिस ने डेढ दर्जन दो पहिया वाहनों का आनलाइन चालान किया गया। वाहन चेकिंग के समय अफरा तफरी का माहौल रहा। चेकिंग के दौरान कुछ तो दो पहिया वाहन चालक रास्ता बदल कर दूसरे रास्ते से निकलते दिखाई दिए। चेकिंग के नेतृत्व सिटीइंचार्ज सुरेन्द्र नाथ सिंह व दिनेश शर्मा ने किया। प्यारे लाल चौराहा पर लगी चेकिंग से बाइक चालकों में अफरातफरी का महल बना रहा।