अम्बेडकरनगर: जहाँगीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दम्पत्ति के साथ हुई घटना से जनपद में भी ज़हरीला स्प्रे मार कर लोगों को लूटने वाले गिरोह की मौजूदगी का संकेत मिलने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलापुर थानाक्षेत्र के जेट्ठहवाँ गाँव निवासी रेलवे कर्मचारी राम पलट यादव अपनी पत्नी के साथ कलकत्ता से वापस लौट कर अकबरपुर रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रहा था लेकिन जहाँगीर गंज थाना क्षेत्र के कवही अंजनपुर के पास एक झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिले, जिन्हें आननफानन में रामनगर के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। परिजनों के अनुसार अकबरपुर रेलवे स्टेशन से चार पहिया पर बैठकर वो दोनों घर के लिए निकले थे लेकिन बदमाशों में उन पर स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया और नगदी व ने समान लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन करने का दावा कर रही है।
बहरहाल उक्त घटना से जनपद में ज़हरीला स्प्रे मारकर लूटने वाले गिरोह के मौजूद होने की चर्चाओं से क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त है।