अम्बेडकरनगर:पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यलय व ग्राम समाज की भूमि को लेकर आमने सामने हुए सीओ व प्रधान के बीच मध्यस्थता कराने पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक ने फिलहाल दोनों से संयम व यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिया है।
आलापुर तहसील व जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अन्नापुर में ग्राम समाज व पुलिस क्षेत्राधिकारी के बीच भूमि बंटवारे के मामले में सीओ व प्रधान खुल कर आमने सामने आ गए हैं। उप जिलाधिकारी भरतलाल सरोज की उपस्तिथि में गुरुवार की सुबह से ही पैमाइश शुरू हुई तो दोनों पक्ष के काफी लोग भी मौके पर जमे रहे। मामले की नजाकत को समझते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र स्वयं पहुंच गए लेकिन पैमाईश के दौरान भूमि कम पड़ने के कारण दोनों के बीच विवाद घर गया। एडिशनल एसपी श्री मिश्र ने दोनों पक्षों को संयम बरतने तथा फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया। उक्त वासर ओर थानाध्यक्ष नारद मुनि व विवेक वर्मा मय पुलिस बल के मौजूद रहे।