WhatsApp Icon

स्कूल में मासूम छात्रा की हत्या के मामले में प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षकों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

कक्षा दो की आठ वर्षीय छात्रा की सलाहुद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई संदिग्ध मृत्यु के मामले में प्रधानाचार्य सहित चार शिक्षकों के खिलाफ हत्या करने तथा साक्ष्य मिटाने की साजिश रचने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत हो गया है।

विकास खण्ड टाण्डा व इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के सलाहुद्दीनपुर गाँव मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में गत 21 जनवरी को दोपहर में कक्षा दो की आठ वर्षीय छात्रा पायल पुत्री राजकुमार का संदिग्ध हालत में शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। छात्रा की मौत का कारण लकड़ी की अलमारी उंसके ऊपर गिरना बताया जा रहा था। काफी हंगामे के बीच पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उक्त प्रकरण में मृतिका छात्रा के पिता राजकुमार पुत्र बलिराज की तहरीर पर प्रधानाचार्य शिव चरण, सहायक अध्यापक रीता देवी, सहायक अध्यापक शैलेश व शिक्षा मित्र कृष्णावती के खिलाफ इब्राहिमपुर पुलिस ने अपराध संख्या 14/19 पर आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

अन्य खबर

सीएम आगमन की तैयारियां पूरी – बसपा को नहीं मिली अनुमति

सम्मनपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट-गोली चलने की सूचना फ़र्ज़ी : एडिशनल एसपी

नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म करने वाला चाचा गिरफ्तार

error: Content is protected !!