सीएम आगमन की तैयारियां पूरी – बसपा को नहीं मिली अनुमति
अम्बेडकरनगर: सूबे के मुख्यमंत्री का उड़न खटोला रविवार को प्रातः 11 बजे कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया में उतरेगा। कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप देने में सम्बंधित विभाग जुटा हुआ है। अयोध्या मंडल कमिश्नर व आईजी ने भी कार्यक्रम स्थल का औचक निरीक्षण किया। रविवार को ही होने वाले बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है जिससे बसपाइयों में आक्रोश है।
कटेहरी विधान सभा क्षेत्र के हीडी पकड़िया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकाप्टर रविवार को प्रातः 11 बजे उतरेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ जनसभा करेंगे और इसके बाद ज़ह प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री श्री योगी का हैलीकाप्टर 12 बजाकर 40 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगा। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ स्वयं जुटे हुए हैं। शनिवार को अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने भी स्थलीय निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण अवसर पर डीएम एसआई सहित एसडीएम भीटी पवन कुमार जायसवाल व सीओ भीटी सुरेश कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दूसरी तरफ कटेहरी के रामलीला मैदान में रविवार को ही होने वाले बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन ने नहीं दिया है जिससे बसपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से बसपा कार्यक्रम स्थल की दूरी 20 किमी से अधिक है और कार्यक्रम में सुरक्षा की कोई आवश्यकता भी नहीं है उसे स्वयं के कार्यकर्ताओं के बल पर सम्पन्न कराना था जिस सम्बन्ध में लिखित भी दिया गया था लेकिन इसके बावजूद बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन की अनुमति नहीं दिया गया है।