मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगाव। सपा नेता ऋषि यादव को सपा का पिछडा बर्ग का जिला सचिव बनाये जाने पर नगर मे पहुचनें पर सपाईयो ने फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया।
इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष उवैश रशीद ने कहा कि आने बाले बिधानसभा चुनाव मे भाजपा का प्रदेश मे सफाया तय है भाजपा की नीतियो के कारण आज पूरे देश मे लोग परेशान है। जिला सचिव ऋषि यादव ने कहा कि सपा की नीतियो के कारण ही आज लोग सपा से जुड रहे है और आने बाले समय मे जनपद मे सपा भाजपा का सफाया कर देगी। सपा नेता ऋषि यादव का नगर के बस स्टैण्ड पर सपा नेता अमित यादव, हरिओम यादव, रूस्तम अलवी, गीतम कश्यप, जितेन्द्र सिंह, गुलशन यादव, अनस खान, इस्माइल अन्सारी, कुंवर आदिल, अभिमन्यू,अर्जुन दिवाकर, अशरफ राईन, दीपेन्द्र यादव, अर्जुन दिवाकर, सनी यादव, राहुल राठौर, मोहित यादव, फैजान, लालू यादव आदि ने फूलमालाओ से लादकर स्वागत किया।
ऋषि यादव बने सपा के जिला सचिव – बधाइयों के सिलसिल तेज


