अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) श्री सतगुरु धाम बड़ा गांव इब्राहिमपुर में रतन मुनि नग नगीना महर्षि अलगूदास के पावन स्थल पर शारदीय नवरात्र की सप्तमी को परम्परागत हवन व भण्डारे का भव्य आयोजन विधि विधान पूर्वक धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने हवन कर भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
श्री सतगुरु आश्रम के मुख्य सेवक संतराम दास के संयोजन में प्रत्येक वर्ष पांच उत्सव मनायें जाते हैं। ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरा, विश्वकर्मा जयंती पर समाधि भण्डारा, चैत्र व शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि एवं कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य आयोजन परम्परागत ढंग से होता है। श्री सतगुरु आश्रम में हर वर्ग के लोग श्रद्धा के साथ आते हैं। मन वांछित फल प्राप्त कर कष्टों से छुटकारा पाते हैं। शारदीय नवरात्र की सप्तमी पर सनातन धर्म परम्परा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विधि विधान पूर्वक अर्जुन कुमार आचार्य ने हवन सम्पन्न कराया। इस आयोजन में आघा प्रसाद दूबे, राममूरत गुप्ता, नवनीत वर्मा, डा अंशुमान, शिवपुजारी, कुलदीप आदि का मुख्य योगदान रहा।
शारदीय नवरात्र की सप्तमी को परम्परागत हवन व भण्डारे का हुआ भव्य आयोजन
