WhatsApp Icon

पांच किमी की दूरी पर दो बड़े पुल बनना आंवला का सौभाग्य : संतोष

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सोना सिरौली – बरेली के सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि रामगंगा नदी पर दो बड़े पुल बनना आंवला मीरगंज की जनता का सौभाग्य है ।उन्होंने कहा विधायकों ने ने जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूर्ण कर अपना वायदा पूरा का दिया अब दोनों इलाकों की जनता का फर्ज बनता है कि दोनों विधायक डीसी वर्मा धर्मपाल को भारी मतों से जिताकर प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनवाए ताकि विकास की गति रुके नही ।


यह विचार श्री गंगवार आज इलाके में रामगंगा गोराघाट पर 78 करोड़ की लागत से बने पुल का शुभारंभ करने के आयोजित जनसभा में व्यक्त किये ।कार्यक्रम में आंवला के विख्यात कथावाचक पंडित प्रभाकर शर्मा ने सांसद गंगवार धर्मपाल सिंह डी सी वर्मा से नारियल तोड़ने के बाद पूजन कराकर पुल का लोकार्पण कराया ।यहाँ धर्मपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने इस पुल का इस्टीमेट 25 साल पहले जब में मायावती सरकार में लोकनिर्माण राज मंत्री था तब वनवाया था तब हमारे कैविनेट मंत्री कलराज मिश्र थे ।लेकिन सरकारों की हेराफेरी में पुल निर्माण लटक गया नो अब हमारी सरकार में ही बन गया ।और तो ओर पूरे प्रदेश में नगरों को छोडक 5 किमी की दूरी पर कही इतने बड़े पुल नही है आंवला में हो गए ।कार्यक्रम में मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ने कहा अब इन पुलों के निर्माण से इलाके का सर्वागीण विकास होगा ।उन्होंने श्री वर्मा ने गोराघाट को एक ओर बड़ी 5 करोड़ की सौगात देने का ऐलान करते हुए कहा कि गोरा घाट के सौंदर्यीकरण के लिए आज शाम तक धनराशि अबमुक्त हो जाएगी तथा रामगंगा पर यह पहला घाट होगा जिसका सौन्दर्यकरण होगा ।कार्यक्रम में सिरौली भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, आंवला चैयरमैन संजीव सक्सेना, मझगवां अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी, मुनीश वर्मा मझगंवा व्लाक प्रमुख प्रधान ज्ञानचंद वर्मा, मीरगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र गुप्ता, अवनीश मोर्य डॉक्टर केपी सिंह चौहान प्रिंस पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किये ।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!