WhatsApp Icon

तीन दशक से राजनीति में सक्रिय पूर्व विधायक का जंसमपर्क जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली ( रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) आँवला विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव को मद्देनजर भाजपा सपा व अन्य प्रमुख दलों के नेता क्षेत्र में जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. आंवला के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता महिपाल सिंह यादव 126 आँवला विधानसभा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।

आपको अवगत करा देंगे पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव लगभग 30 बर्ष से सक्रिय रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं वह 1993 में आंवला से विधायक रहे इसके अलावा उनके परिवार का भी आंवला की जनता से सीधा लगाव है महिपाल सिंह यादव के पुत्र युवा नेता अमित राज सिंह यादव उर्फ रज्जन भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं क्षेत्र की जनता के सुख दुख में सम्मिलित हो रहा है पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव अपने पुत्र अमित राज सिंह यादव सेकड़ो समर्थकों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर जनसंपर्क कर रहे हैं जनसंपर्क के दौरान महिपाल सिंह यादव को पूर्व चुनावों की भांति इस बार भी सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है शुक्रवार को पूर्व विधायक महिपाल सिंह समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा क्षेत्र 126 आँवला के क्षेत्र में में सम्पर्क किया और समाजवादी पार्टी की नीतियों से लोगो को रूबरू कराया समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कामो को लोगो को गिनाया इसी क्रम में धनोरा हींगानागल खरगपुर बरसेर पल्था आदि गांव का दौरा किया और जनता ने हाथ उठा कर उनका समर्थन किया।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!