मैनपुरी – भोगांव (रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) आगामी होने बालें रामलीला महोत्सव को लंेकर नगर के सोमेश्वर नाथ मन्दिर मे आयोजित बैठक मे समाजसेवी अधिवक्ता शिव कुमार दुबे को परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष बनने पर नगर के लोगो ने फूल मालाओ से लादकर बधाई दी।
शनिवार को सांय नगर के सोमेश्वर नाथ मन्दिर परिसर मे आयोजित बैठक मे विगत बर्ष मे आयोजित हुये रामलीला महोत्सव पर कमियो को लेकर चर्चा हुई तथा आगामी रामलीला महोत्सव को सम्पन्न करने के लिये बिचार बिमर्श किया गया तथा कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिये सर्वसम्मति से अधिवक्ता शिव कुमार
दुबे को अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष बनने पर पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र
बाबू शुक्ला, मुकेश अग्निहोत्री, अनुराग दुबे, शैलेन्द्र सिंह, नृपेन्द्र
शर्मा, बाबूराम पाल आदि ने फूल मालाओ से लादकर स्वागत किया।