WhatsApp Icon

एक साथ दो मौतों से शादी वाले घर मे मचा कोहराम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। ग्राम मेरापुर गुजराती में एक साथ हुई दो मौतो से खुशी भरा माहौल अचानक मातम में बदल गया।

बताते है कि थाना एलाउ क्षेत्र के ग्राम मेरापुर गुजराती निवासी रामप्रकाश के पुत्र राघवेन्द्र की शादी 28 नवम्वर को थी जिससे घर मे खुशी का माहौल चल रहा था रिश्तेदारों का अवागमन था लेकिन कुदरत का क्रूर मिजाज कहे या बिधि का बिधान जो कि किसी को मालूम नहीं था गत दिवस सायं रामप्रकाश की पुत्रबधू शादी का सामान खरीदने के लिये भोगांव आये हुये थे भोगांव से घर लौटते समय मेरापुर गुजराती मार्ग पर टैम्पो मे टैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे रामप्रकाश के पुत्र आलोक रंजन एंव वंशुल की मौत हो गई तथा पुत्री एंव दो पुत्रबधू गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना से खुशी का माहौल मातम मे बदल गया।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!