सुल्तानपर – अम्बेडकरनगर की सीमा पर स्थित टोल प्लॉजा कर्मियों द्वारा जबरन वाहन स्वामियों से अवैध धन वसूला जाता है और विरोध करने पर आमादा फौजदारी भी हो जाते हैं जिससे आवागमन भी बाधित होता है और यात्रियों में आक्रोश भी पैदा हो रहा है जो किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
अम्बेडकरनगर से सुल्तानपुर मार्ग पर पीढ़ी में स्थापित टोल प्लाजा पर अधिकांश यात्रियों का फास्ट टैग काम नहीं करता है। मौजूद कर्मी आमतौर पर कहते हैं कि आपके फ़ास्ट टैग में पैसा नहीं है और नियमानुसार आपको डबल टोल टैक्स देना होगा लेकिन बिना रसीद के मात्र 100 रुपया लेकर गाड़ियां पास कराई जाती है। रविवार को कई लोगों का फ़ास्ट टैग स्कैन ना होने पर अवैध धन की मांग कर जाने देने की बात मौजूद कर्मचारियों ने कही लेकिन लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ते देख तत्काल फास्ट टैग स्कैनिग शुरू कर उन्हें जाने दिया गया। बताते हैं कि टू लेन मार्ग पर टोल प्लाजा नहीं होता है लेकिन पीढ़ी में टू-लेन रॉड होने के बावजूद टोल प्लाजा बनाया गया है और अकसर फास्ट टैग में पैसा ना होने अथवा स्कैन न होने का बहाना बना कर डबल पैसा मांगते हैं और ना नुकुर करने पर उन्हें सौ रुपये अवैध धन लेकर जाने दिया जाता है जिसको लेकर उक्त टोल प्लाजा पर लगातार बहस होती रहती है जो किसी न किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।