WhatsApp Icon

टू-लेन टोल प्लाज़ा पर नहीं काम करता फ़ास्ट टैग – दबंगई से वसूला जाता है अवैध धन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


सुल्तानपर – अम्बेडकरनगर की सीमा पर स्थित टोल प्लॉजा कर्मियों द्वारा जबरन वाहन स्वामियों से अवैध धन वसूला जाता है और विरोध करने पर आमादा फौजदारी भी हो जाते हैं जिससे आवागमन भी बाधित होता है और यात्रियों में आक्रोश भी पैदा हो रहा है जो किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
अम्बेडकरनगर से सुल्तानपुर मार्ग पर पीढ़ी में स्थापित टोल प्लाजा पर अधिकांश यात्रियों का फास्ट टैग काम नहीं करता है। मौजूद कर्मी आमतौर पर कहते हैं कि आपके फ़ास्ट टैग में पैसा नहीं है और नियमानुसार आपको डबल टोल टैक्स देना होगा लेकिन बिना रसीद के मात्र 100 रुपया लेकर गाड़ियां पास कराई जाती है। रविवार को कई लोगों का फ़ास्ट टैग स्कैन ना होने पर अवैध धन की मांग कर जाने देने की बात मौजूद कर्मचारियों ने कही लेकिन लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ते देख तत्काल फास्ट टैग स्कैनिग शुरू कर उन्हें जाने दिया गया। बताते हैं कि टू लेन मार्ग पर टोल प्लाजा नहीं होता है लेकिन पीढ़ी में टू-लेन रॉड होने के बावजूद टोल प्लाजा बनाया गया है और अकसर फास्ट टैग में पैसा ना होने अथवा स्कैन न होने का बहाना बना कर डबल पैसा मांगते हैं और ना नुकुर करने पर उन्हें सौ रुपये अवैध धन लेकर जाने दिया जाता है जिसको लेकर उक्त टोल प्लाजा पर लगातार बहस होती रहती है जो किसी न किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।

अन्य खबर

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!