बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को भोर में नगरा पुलिस ने चोरी की चार बाइक, कुलपुर्जे व एक नाजायज असलहा के साथ दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशो के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक राम सकल यादव मय हमराह भोर में क्षेत्र में गश्त पर निकले थे और थाना क्षेत्र के मलप चट्टी के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। शंका होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनो संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों बदमाशो ने अपना नाम क्रमशः रवि कुमार निवासी मलप हरसेनपुर, थाना नगरा तथा प्रेम कुमार चौहान निवासी पांडेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया बताया। पुलिस द्वारा जमा तलाशी लेने पर उनके पास से एक अवैध असलहा बरामद हुआ। बाइक का कागज मांगने पर बदमाश कागज न दिखाते हुए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किए लेकिन पुलिस द्वारा कड़ाई से पेश आने पर बताया कि बाइक चोरी की है। बदमाशो के निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीन बाइक व कलपुर्जे बरामद कर बदमाशो को थाने ले आई तथा सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पकड़े गए दोनों बदमाशो के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।