WhatsApp Icon

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोंगिता का हुआ समापन

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। नेशनल महाविधालय मे चल रही दो दिवसीय मिनी ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गये। प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले छात्रो को मेडल प्रदान किये गये। मंगलवार को नेशनल महाबिधालय मे आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर महाबिधालय के प्राचार्य डा0 सुघीर कुमार यादव ने कहा कि छात्रो को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। खेल को प्रतियोगिता समझकर आगे बढे तभी देश एंव समाज के बिकास मे सहायक होगे। उन्होने टीम प्रभारियो की सराहना करते हुये कहा कि छोटे छोटे बच्चो को जिस ढंग से सिखाया गया है जिसकी जितनी प्रशांसा की जाये बह कम है। उन्होने कहा कि खेलो कें माध्यम से बच्चो मे खेलभावना के साथ साथ अनुशासन े लिये प्रोत्साहित करता है खण्ड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि जिन छात्रो को प्रतियोगिता मे सफलता नही मिली है उन्हे निराश नही होना चाहिये और फिर से प्रयांस करना चाहिये। उन्होने कार्यक्रम मे सहभागिता निभाने बाले सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया। पूर्व मे मुहम्मद रफी एंव खण्ड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सुधीर कुमार को शाल उडाकर एंव बैज लगाकर सम्मानित किया तथा प्रतियोगिता मे अपनी अहम भूमिका निभाने बाले उपप्राचार्य डा0 एके पाल, पूर्व पीटी आई बलबन्त सिंह, मुहम्मद शमी, नृपेन्द्र शर्मा, बिनीता पाल, शरद वर्मा, सर्वेश यादव आदि को भी शांल उडाकर सम्मानित किया गया। पूर्व मे आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओ में जूनियर स्तर पर बाल बर्ग मे 100 मीटर की दौड मे तौसिक ने प्रथम, श्रीकान्त ने द्वितीय, अशुंल कुमार ने तृतीय, 200 मीटर दौड मे कुश ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय, शिवकान्त ने तृतीय, 400 मीटर दौड मे सचिन कुमार ने प्रथम, कुश ने द्वितीय, बिकास ने तृतीय, 600 मीटर दौड मे ऋषभ ने प्रथम, दीपेन्द्र ने द्वितीय, बीटू ने तृतीय, लम्बी कूद मे कृष्ण ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय, नवीन ने तृतीय, तस्तरी फेक मे दीपेन्द्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालिका बर्ग मे 50 मीटर की दौड मे राधिक ने प्रथम, आशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड मे अंजलि ने प्रथम, बर्षा ने द्वितीय, शालिनी ने तृतीय, 200 मीटर दौड मे अनामिका ने प्रथम, बन्दना ने द्वितीय, रिया ने तृतीय, लम्वी कूद मे दिव्या ने प्रथम, कौशल ने द्वितीय, काकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर मे बालिका बर्ग मे 100 मीटर दौड मे पलक ने प्रथम, प्रिया ने द्वितीय, पलक ने तृतीय, 200 मीटर दौड मे प्रिया ने प्रथम, छाया ने द्वितीय, निकेता ने तृतीय, 400 मीटर दौड मे मनीषा ने प्रथम, सिंन्की ने द्वितीय, निकेता ने तृतीय, 600 मीटर दौड मे लवली ने प्रथम, नम्रता ने द्वितीय, अलीसा ने तृतीय, लम्वी कूद मे प्रिया ने प्रथम, नम्रता ने द्वितीय, नम्रता ने तृतीय, तस्तरी फेंक मे लवली नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालक बर्ग मे 50 मीटर दौड मे आयुष ने प्रथम, आशिक ने तृतीय, 100 मीटर दौड मे ओमनरायन ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय, सहिल ने तृतीय, 200 मीटर दौड मे दानिश ने प्रथम, सत्यम ने द्वितीय, राघव ने तृतीय, लम्वी कूद मे श्रीकान्त ने प्रथम, प्रवेश ने द्वितीय, कौशल ने तृतीय, उंची कूद मे हिंमाशु ने प्रथम, अंशुल नें द्वितीय, कबडडी मे दीपांशु ने प्रथम, लकी ने द्वितीय, खो खो प्रतियोगिता मे सचिता ने प्रथम, कुश्ती मे रामराज ने प्रथम, गुलशन ने द्वितीय, सांगर, सचिन, विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में दीपेन्द्र ने प्रथम, बालिका बर्ग मे रागिनी ने प्रथम, लवली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रसून पाण्डेय, राहुल यादव, शिवानन्द, पूनम, अनीता पाल, पारूल, अजयशर्मा, बहारूददीन, कमल पाण्डेय, अखिलेश श्रीबास्तव, गोबिन्द पाण्डेय आदि लोगो मौजूद थे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.