WhatsApp Icon

दो दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में हीरा पब्लिक स्कूल ने मारी बाज़ी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सीबीएसई एवं आईसीएसई इंग्लिश मीडियम से सम्बद्ध क्षेत्रीय स्कूलों का वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में दो दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने विजेता और उपविजेता टीम को मोमेंट व मेडल देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए प्रबंधक मोहम्मद बख्शीश खान ने कहा कि खिलाड़ियों को टीम भावना से ही खेल खेलना चाहिए, तथा खेलों के आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभा को निखारने में बड़ी मदद मिलती है।

सितारे उर्दू अवार्ड से सम्मानित मोहम्मद शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान ने कहा कि हार जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। खिलाड़ियों को हार से निराश नहीं होना चाहिए। प्रधानाचार्य मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि खेलों से अनुशासन की सीख मिलती है तथा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल आवश्यक है। नूरजहां खान ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।फाइनल मैच हिरा पब्लिक स्कूल हंसवर और वेस्ट्रीज हिल्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकोइया के बीच खेला गया। जिसमें हिरा पब्लिक स्कूल हंसवर की टीम को विजेता घोषित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज आफाक सिद्दीकी और मैन ऑफ द मैच फाइनल व बेस्ट बॉलर अवार्ड नोमान को मिला। बेस्ट बैट्समैन अवार्ड आफाक सिद्दीकी ने हासिल किया। विजेता टीम के कप्तान अयान अहमद को टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान किया गया। उपविजेता टीम वेस्ट्रिज हिल्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकोइया रही। फाइनल मैच में वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया ने 61 रन का लक्ष्य दिया।हिरा पब्लिक स्कूल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में अतुल कुमार तिवारी, शिवम सिंह और अशरफ अंसारी ने खास भूमिका अदा की।

अन्य खबर

स्वास्थ्य केंद्र पर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

जिला कारागार में सामाजिक संस्था द्वारा सजाया गया माता रानी का भव्य दरबार

टाण्डा ब्लाक को मिला एक और अस्पताल – डीएम ने जनता को किया समर्पित

error: Content is protected !!