WhatsApp Icon

दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक घायल – बाइक हुई क्षतिग्रस्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट कुनाल आर्य) सोमवार की करीब शाम 5:15 बजे शराब पीकर चला रहे मोटरसाइकिल युवक ने दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें शराब पीकर चला रहे व्यक्ति की मोटरसाइकिल बुरी तरह टूट गई और उसके चेहरे पर चोट लगने के कारण खून बहने लगा बुलेट वाला युवक सिरौली के गांव अंजनी का बताया जा रहा है दूसरा युवक बाहर का है वह शराब पीकर मोटरसाइकिल चला रहा था आपको बताते चलें कि जो व्यक्ति बुलेट से था वह अपनी दिशा में गाड़ी चला रहा था तभी सिरौली नगर अध्यक्ष परवीन फातिमा के घर से कुछ ही पहले नशे में धुत व्यक्ति ने बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी सूचना पर पहुंची थाना सिरौली के कांस्टेबल अंकित अहलावत, एवं कांस्टेबल इकबाल ने घायल अवस्था में पड़े युवक को सहारा अस्पताल पहुंचाया क्षतिग्रस्त बाइक को थाना सिरौली में खड़ा करा दिया गया मौके पर भारी संख्या में जुटी भीड़ जहां पुलिस कर्मियों द्वारा बाधित रास्ते को खुलवाया गया लगातार शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले सामने आ रहे हैं शराब पीकर गाड़ी चलाने के बात हो रहे हैं हादसे जहां पुलिस द्वारा बड़ी सख्ती से लगातार चालन की प्रक्रिया भी की जा रही है उसके बावजूद भी लोग समझने को तैयार नहीं है शराब पीकर वाहन चलाना जान जोखिम में डाल रहे हैं हेलमेट लगा होता तो नहीं लगती मुंह पर चोट जी हां अगर उस व्यक्ति ने हेलमेट लगाया हुआ होता तो चोट नहीं लगती ।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!