WhatsApp Icon

24 लाख मुनाफा पर हुई टाण्डा की बहुप्रतीक्षित टैक्सी स्टैण्ड की नीलामी

Sharing Is Caring:

टाण्डा नगर पालिका में 17 राउण्ड चली टैक्सी स्टैंड की बोली-24 लाख का हुआ मुनाफा

08 बोली दाताओं में दो लोग रहे नदारत-निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से शुरू हुई नीलामी

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान-एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) टाण्डा नगर पालिका की बहुप्रतीक्षित टेक्सी स्टैंड की नीलामी आखिरकार गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में 24 लाख रुपये के मुनाफे पर सकुशल सम्पन्न हुई।
टाण्डा तहसीलदार शिव नरेश सिंह की मौजूदगी एवं टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ की अध्यक्षता व ईओ टाण्डा डॉ. आशीष सिंह के संचालन में गुरुवार की शाम को बहुप्रतीक्षित टैक्सी स्टैंड ठेका की नीलामी समपन्न हुई। 31 मार्च 2025 तक के लिए 55 लाख रुपये सरकारी बोली रखा गया था जिसमें पहली बोली सालिक राम द्वारा 25 हज़ार अधिक पर बोली गई। बोली टोटल 17 राउंड चली और अंतिम बोली रमाकान्त पांडेय पुत्र श्याम शिव पांडेय द्वारा 79 लाख रुपये की बोली गई जो सरकारी बोली के मुकाबले 24 लाख रुपये अधिक रही।


बताते चलेंकि मार्च से पहले होने वाली टैक्सी स्टैण्ड की बोली अपरिहार्य कारणों से स्थगित होती रही जिसको लेकर सभासदों में काफी नाराज़गी भी रही और पूर्व बोर्ड बैठक में भी इसी मुद्दे को लेकर सभासदों का दो गुट के बीच जमकर विवाद हुई था जिस मामले में नगर पालिका ईओ व चेयरमैन की संयुक्त तहरीर पर तीन सभासदों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है। टाण्डा नगर पालिका द्वारा टैक्सी स्टैण्ड की उसूली पूर्व ठेकेदार के द्वारा 10 प्रतिशत बढ़ौतरी पर प्रतिदिन के हिसाब से जमा कराई जा रही थी।
टेक्सी स्टैंड नीलामी के दौरान टाण्डा कोतवाली की तरफ से पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज़ के निर्देश के बावजूद पत्रकारों को बोली कक्ष से दूर रखा गया था जिसको लेकर पत्रकारों में आक्रोश नज़र आया।
टैक्सी स्टैंड नीलामी के लिए पूर्व में पंजीयन करने वालों में से सालिकराम, रमाकान्त पाण्डेय, सगीर अहमद, मिथिलेश कुमार यादव, राम अचल, मोहित गुप्ता बोली में शामिल रहे जबकि प्रमोद कुमार गुप्ता व श्रीमती रंजना पाण्डेय पली श्री कृष्ण कुमार अपरिहार्य कारणों से बोली में नहीं पहुंच सके। ज्ञात रहे बोली का समय गुरुवार अपराह्न 03 बजे निर्धारित था लेकिन जिला मुख्यालय पर आवश्यक बैठक होने के कारण उक्त नीलामी अपने निर्धारित समय से 02 घण्टा विलम्ब से शुरू हुई।
बहरहाल बहुचर्चित टाण्डा नगर पालिका टैक्सी स्टैंड का ठेका नीलामी आखिरकार भारी मुनाफा के साथ गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न हुई।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!