मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ा शकील) भोगांव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के आलीपुर खेड़ा स्थिति आदर्श वनबारी लाल स्मारक इण्टर कॉलेज में एएनएम अनुपम राजपूत व फिजियोथेरेपिस्ट कुबंर सेन राजपूत की अगुआई में विद्यालय में कैम्प लगकार 15से 18 बर्ष के 160
बच्चों का वैक्सिंनेशन किया गया।एएनएम अनुपम राजपूत ने बताया कि 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ये अभियान शुरू किया गया है। 15-18 साल की उम्र के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।इस मौके पर प्रबन्धक नीलम राजपूत,प्रधानाचार्य अजंट सिंह राजपूत,गौरव राजपूत,असलेखा
दिवाकर,श्याम बाबू लोधी,विनय राजपूत,उमेश शाक्य,मुलायम सिंह
राजपूत,युवराज सिंह,श्रीकृष्ण,हेमसिंह राजपूत,तिलक सिंह राजपूत,श्याम
सिंह फौजी,नबाब सिंह राजपूत,अशोक राजपूत आदि मौजूद रहे।
किशोरों ने टीकाकरण अभियान में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा


