WhatsApp Icon

विधवा को शादी का झांसा देकर बना दिया गर्भवती – पुलिस से गोहार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) विगत पांच वर्ष पूर्व पति की मृत्यु के बाद सहानुभूति दिखाने वाले पीड़िता के गांव के ही रहने वाले सोमपाल पुत्र माधवराम ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल से यौन शोषण करता रहा और जब जब पीड़िता ने शादी की बात करने की कोशिश की तो सोमपाल टालमटोल करता रहा और अब पीड़िता के पेट में उसका गर्भ पलने लगा तो को फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति का 05 वर्ष पहले गंभीर बीमारी होने के कारण मृत्यु हो गई थी इसके बाद सोमपाल ने सहानुभूति दिखाते हुए उसे शादी का झांसा दिया तथा गत 02 साल तक रूपवती के साथ रह कर योन शोषण करता रहा। पीड़िता ने 13 दिसंबर को थाना सिरौली में लिखित शिकायत पत्र दिया लेकिन सिरौली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया। पीड़िता ने बताया की वह दो महीने से गर्भवती भी हैं। जब विवाह करने का दबाव बनाया तो आरोपी सोमपाल गांव से फरार हो गया। बार-बार फोन करने पश्चात भी नहीं आया और टालमटोल करता रहा तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दिया। पीड़ित ने बताया है कि सोमपाल अब हिमाचल प्रदेश में रह रहा है। गांव के कुछ लोगों ने उसके अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए उससे कहा कि हम आपकी शादी सोमपाल से करा देते हैं और एक सादा कागज पर उसका अंगूठा ले लिया। और उससे कहा गया कि यह कागज किसी को दिखाना मत। कुछ दिन बीत जाने के बाद पीड़िता ने वह कागज किसी को दिखाया तो उस पर फैसला नामा लिखा था। जिसका पता उसे बिल्कुल भी नहीं था। अब पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है और आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई ।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!