भोगांव। शनिवार को विशेष मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी ने नगर के नेशनल इण्टर कालेज का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शनिवार को नेशनल इण्टर कालेज के बूथ संख्या 251 से 255 के बूथ लेवेल अधिकारी के कार्यो का उपजिलाधिकारी राजमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया जिसमे सभी बी एल ओ उपस्थिति मिले।उपजिलाधिकारी राजमणि त्रिपाठी ने कहा सभी बूथ लेवल अधिकारी डोर टू डोर सत्यापन अवश्य कर लें जिससे वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण हो सके।18 एवम 19 वर्ष के मतदाताओं। के नाम अवश्य सम्मिलित किये जायें।वोटर लिस्ट को मतदाताओं के सामने पढ़ कर अवश्य सुनाया जाए।किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी जो बी एल ओ ने अभी तक कार्य प्रारंभ नही किया उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के लिए आयोग को लिखा जाएगा।इस अवसर पर मोहम्मद इमरान जावेद़ खान,तहसीन फात्मा, सुनीता शाक्य, नीलू शाक्य, श्रद्धा कश्यप आदि बी एल ओ मौजूद रहे।