WhatsApp Icon

एक ही रात में चार घरों में नकब लगा कर हुई चोरी से क्षेत्र में भय का माहौल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट कुनाल आर्य) सिरौली नगर के गांव शाहपुर में बीती रात को 4 घरों में चोरी हो गई जिसमें चोर राशन का सामान भी लेकर उड़ गए आपको बताते चलें कि थाना सिरौली के गांव शाहपुर में रक्षाबंधन रात को लगभग 1:00 बजे चोरों ने घर में रखे बर्तन खाने पीने की चीज है कुछ रुपए एवं एक साइकिल को भी अपना निशाना बनाया घर के पीछे से नकब लगाकर ईटों को हटाया गया फिर चोरी को अंजाम दिया गया, पहले पीछे से ईटों को हटाया फिर बैठकर चोरों ने खाना खाया एवं मीठा खाया, यहां तक कि आटा चावल, गेहूं कपड़े, सभी कुछ ले गए परिवार वाले सोते रह गए और चोर बेखौफ होकर चोरी करते रहे जिसमें पीड़ित महिला ने बताया कि वह रात को 11:30 बजे के टाइम उठी तो कुछ आवाजें सुनाई दी उसने आवाजों पर ध्यान ना देते हुए नींद मैं सो गई सभी पीड़ित लोग मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है अगली सुबह थाना सिरौली को इस विषय में सूचना दी गई मौके पर पहुंचे एसआई इंद्रेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया,घर के पीछे से बड़ी आसानी से नकब लगाकर चोरी को अंजाम दिया गया है जहां एक पीड़ित ने बताया कि वह उनकी साइकिल खड़ी हुई थी उसको भी लेकर चोर फरार हो गए, कोने में बकस नहीं रखा होता तो साइकिल के साथ साथ नगदी जेवर भी चुरा लिए जाते मकान पक्का होने के कारण चोरों ने 8 से 10 ईटों को तोड़ दिया गया जहां चोरों ने देखा कि कोने में बक्स रखा है जिस कारण वश वह असफल रहे केवल साइकिल ही उनकी ले गए इसी संबंध में थाना सिरौली को लिखित शिकायत पत्र दिया गया है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की मांग की गई है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!