बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) सिरौली पूरा मामला सिरौली के गांव सोना के समीप का है जहां पर बीती देर रात में अज्ञात चोरों द्वारा 5 खंभों की तार चलती विद्युत पर काट लिए गए हैरानी की बात है कि चलती विद्युत पर बिना किसी डर के चोरों ने 5 खंभों के तार काट लिए जिसमें 2 खंभों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है ऐसी स्थिति में सिरौली बस सिरौली के आसपास के क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है उमस भरी गर्मी से परेशान रहे लोग नगर पंचायत सिरौली की पेयजल की सप्लाई भी नहीं हो पाई आपको बताते चलें कि यह घटना नई नहीं है पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं पर चोरों का आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया इस विषय में संबंधित अधिकारी जेई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात लाइन में फाल्ट हुआ तो था फाल्ट होने के बाद लाइन कुछ देर को रोक दी गई इसी क्रम में चोरों ने 5 खंभों की तार पूरी तरह से काट ली और दो खंभों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस मामले में थाना सिरौली को तहरीर दी है और चोरो के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए है।


