बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) इंसान जब कुछ विशेष करने की ठान ले तो वह सभी बाधाओं एवं परिस्थितियों को दरकिनार कर सफलता को अर्जित कर ही लेता है। चिलकहर ब्लाक क्षेत्र की नेहा यादव पुत्री रामशीष यादव निवासी मटिंही के अंदर दौड़ लगाने का जुनून इस कदर सवार हुआ कि मात्र 16 वर्ष की उम्र में एक दर्जन से अधिक खिताब अपने नाम करते हुए अपनी कड़ी मेहनत व असीम मेधाव के बदौलत 27 अगस्त 2022 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले इंटरनेशन मैराथन के लिए चयनित होकर जनपद को गौरान्वित किया है। नेहा यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ एसएमजे स्पोर्टस गर्ल्स एकेडमी फत्तेपुर बलिया के मुख्य प्रशिक्षक मुकेश यादव को दी है। गौरतलब है कि एसएमजे स्पोर्टस गर्ल्स एकेडमी फत्तेपुर बलिया की ही एक और होनहार मेधावी धाविका संध्या यादव ने भी राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ प्रतियोगिताआें में दर्जनों खिताब जीत कर बलिया जनपद को गौरान्वित करती रहीं हैं। नेहा यादव ने 10 जून 2022 को गुरूग्राम हरियाणा में सम्पन्न हुए 10 किमी की क्रास कंट्री मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त कर चयनकर्त्ताआें को अपनी आेर ध्यान आकृष्ट किया था। नेहा यादव की सफलता की लंबी फेहरिस्त यहीं पर समाप्त नहीं होने वाली बल्कि इन्होंने जबलपुर क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान, छत्तीसगढ़ में 10 किमी की आयोजित क्रास कांट्री में पहला स्थान प्राप्त कर अपनी असीम मेधा का परिचय दिया था।
16 वर्षीय नेहा ने दर्जनों खिताब जीतकर अपनी काबिलियत का मनवाया लोहा


