WhatsApp Icon

एक पखवाड़े बाद भी नहीं लगा लापता नौजवान का कोई सुराग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली/आँवला (रिपोर्ट:कुनाल आर्य) सिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरसेर सिकंदरपुर से गत 15 दिन से लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है जिससे परिजन बहुत परेशान है।
सिरौली थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर का रहने वाला धीरज उर्फ राजकुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र सूखे लाल जो कि अपने घर से दिनांक 16 जुलाई को शाम मुंबई के लिए कहकर घर से निकला था जो कि आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी मुम्बई नहीं पहुंचा है व कोई सुराग नहीं मिल रहा है। परिजनों ने परिचितों और रिश्तेदारों में हर जगह मालूमात किया पर कहीं भी धीरज उर्फ राजकुमार का पता नहीं लगा धीरज उर्फ राजकुमार मुंबई को घर से जब निकला था तब उससे संपर्क होता रहा धीरज उर्फ राजकुमार से मथुरा तक संपर्क होता रहा उसके बाद कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा है मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है उसकी हुलिया रंग गेहुआ व कद करीब 5 फिट 6 इंच इकहरा बदन बादामी रंग की शर्ट व खाकी पैंट व पैर में चप्पल पहन रखी है किसी भाई को आगर मिलता है तो इन नम्बरों पर संपर्क करें। ( 9289115334 व 6396269357 )

अन्य खबर

तीन दिन बाद भी नहीं लगा अफ़ज़ाल का कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से परिजन परेशान

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

error: Content is protected !!