अम्बेडकरनगर: जनपद में इस्लाम धर्म के अंतिम सन्देष्ठा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब सल्ल. की विलादत (जन्म) काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। जश्न विलादत (जन्मोत्सव) पर विभिन्न स्थानों पर हर्षोउल्लास के साथ जुलूस निकाला गया तथा काफी स्थानों पर मस्जिद, मदरसों, खानकाहों सहित व्यक्तिगत आवासों व सार्वजनिक स्थानों पर भी काफी मनमोहक सजावटें की गई है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग गृह से बाहर निकल रहे हैं।
जलालपुर नगर क्षेत्र में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 15-16 सितंबर की रात्रि में दलाल टोला स्थित गंजे शहीदां से अंजुमन तहफ़्फ़ुजै नामूसे रिसालत के नेतृत्व में निकल कर शांतिपूर्ण माहौल में प्रातः काल सकुशल सम्पन्न हुआ।
टांडा के जुड़वा नगर मुबारकपुर में दोपहर 2:30 बजे कृषि सेल्स कारपोरेशन से शुरू होकर मोहनगंज चौराहा, चुंगी तिराहा होते हुए मुख्य बाजार से गुजर कर पुलिस चौकी पहुंचता है जहां से मुड़ कर राईन बस्ती होते हुए पीली कोठी पर समाप्त हुआ। अंजुमन नूरे हक इस्लामिया के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन अंजुमने बिना डीजे के रही जिसकी सरहाना हो रही है।
टांडा नगर क्षेत्र में मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफ़ा के नेतृत्व में समयानुसार ठीक 03 बजे जुलूसे मोहम्मदी शुरू हुआ। जुलूस से पहले स्वागत अभिनन्दन समारोह आयोजित कर सांसद लालजी वर्मा, टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, मदरसा मन्ज़रे हक प्रबन्धक हाजी अशफाक अंसारी, मदरसा ऐनुल उलूम प्रबन्धक मौलाना अदील अहमद कासमी, अदारे शरैय्या के मौलाना मौलाना फैय्याजुद्दीन, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह उर्फ कप्तान सिंह, इंजीनियर एजाज अहमद, जंग बहादुर यादव, मुजीब अहमद सोनू, हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी, सैय्यद नफीस अहमद, आर्यकन्या प्रबन्धक मनीष आर्य, पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अजीम, सैय्यद कसीम अशरफ, हाजी कैफुलवला, रघुनाथ यादव, शकील उर्फ टाइगर, जफर हयात, शफीकुर्रहमान उर्फ डिप्पु, मुशीर आलम आदि को सम्मानित किया गया। जुलूस परम्परानुसार गलियों से निकल कर छोटी बाज़ार, ज़ुबैर चौराहा, नयन तारा चौराहा, जानना अस्पताल होते हुए हयातगंज, चौक घण्टाघर, मछली पुल, छज्जापुर, झारखंडी होते हुए अलीगंज पहुंचा जहां से मुड़ कर एचडीएफसी बैंक के सामने से होता हुए ताज तिराहा, सिटी सेंटर होते हुए मदरसा ऐनुल उलूम व सकरावल पुलिस चौकी होकर सकरावल गोठ पहुंचा और कश्मिरिया होते हुए तलवापार हक्कानी शाह रह.पर पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूसे मोहम्मदी का जगह जगह स्वागत कर जलपान की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में पहले पैदल बिना डीजे वाली अंजुमने शामिल रही और पीछे डीजे वाली अंजुमनों में किशोर झूमते नज़र आए।
बसखारी का शानदार जुलूस साहिबे सज्जादानशीन दरगाह किछौछा के बसखारी आवास से निकल कर डोंडो के जुलूस को ले कर बाजार से होता हुआ पुनः साहिबे सज्जाद के आवास पर समाप्त हुआ। अंजुमन अशरफिया सीरत कमेटी के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक अंजुमनों ने नात पाक पढ़ते हुए खुशियां मनाई। विशेष बात रही कि पूरे जुलूस में एक भी डीजे नहीं शामिल रहा जिसकी प्रशासन ने भी सराहना किया।
दरगाह आस्ताना मखदूम अशराफ से अंजुमन शमा-ए- इस्लाम के नेतृत्व में निकालकर सीसा मज़ार के निकट नीर शरीफ के आसपास की अंजुमनों को साथ लेकर फैज़ान खान के आवास के पास अंजुमन फैजाने सिमना को साथ लेकर केवटाही मुस्लिम बस्ती से वापस आकर दरगाह मलंग गेट के पास जामे अशरफ की अंजुमन शामिल होती है जो सलामी गेट व कर्बला मैदान होते हुए पूरा बभजोदी, निजामुद्दीनपुर, किछौछा खादिम टोला व माली चौराहा होते हुए सै. मेराज किछौछवी के आवास से होकर कोतवाली मस्जिद पहुंच कर जुलूस समाप्त होता है। उक्त जुलूस जहां जहां से होता हुआ जाता है वहाँ के लोगों द्वारा जुलूस का स्वागत कर जुलूस में शामिल होते हैं। अकबरपुर में रात्रि में परम्परानुसार जुलूसे मोहम्मदी निकला हुआ है। दावते इस्लामी द्वारा जश्न ए विलादत पर अस्पतालों में फल वितरण किया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। टांडा पहुंचे डीएम एसपी ने कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। जुलूस के दैरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।