WhatsApp Icon

129 पुड़िया स्मैक व नगदी के साथ महिला गिरफ्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट कुनाल आर्य आँवला) सिरौली थाना क्षेत्र में काफी समय से चल रहा है गौरखधंधा स्मैक व अफीम का धंधा क्षेत्र में जोरों पर पर चल रहा है मगर स्थानीय पुलिस को इसकी भनक भी नहीं है आज 13 जुलाई 2021 मंगलवार सुबह 8:30 सीओ टीम ने सिरौली थाना क्षेत्र के गांव शहवाजपुर में अनवार खान के घर छापामारी की तो वहाँ से 129 पुड़िया स्मैक की व 31900 रूपये नगद पकड़ी गई यह काम अनवार खान की पत्नी मेनाज करती हैं सिरौली पुलिस ने एक वर्ष पहले भी इसके घर पर छापा मारा था तब मेनाज पहले भी स्मैक में जेल गई थी इसके पति की रीड़ की हड्डी टुटे होने के कारण वह चारपाई पर पड़ा रहता है मंगलवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सीओ टीम ने एक नफर अभियुक्ता श्रीमती मेनाज पत्नी अनवार खान निवासी ग्राम शाहबाजपुर थाना सिरौली बरेली के मकान पर पहुं च कर जामा तलाशी ली गई तो अभियुक्ता के कब्जे से करीब 129 पुड़िया स्मैक जिसका कुल वजन 14 .19 ग्राम स्मैक बरामद हुई व स्मैक की बिक्री के 31900 रुपया बरामद हुए जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 194 /21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया व जेल भेजी गई।

अन्य खबर

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!