WhatsApp Icon

1000 बसों के संचालन के लिए अनुमति के लिए कांग्रेस पार्टी ने दिया ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि प्रवासी श्रमिक, कामगारो के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तावित 1000 बसों के संचालन के लिए अनुमति दी जाए।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर 1000 बसों को प्रवासी श्रमिक, कामगारों को घर तक पहुंचाने के लिए संचालन की अनुमति मांगी गई थी। कांग्रेस पार्टी ने 17 मई को कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान से 500 बसों को देश निर्माता श्रमिकों को लेकर राजस्थान उत्तर प्रदेश के बार्डर पर खड़े हैं, परन्तु सरकार द्वारा अनुमति न होने की वजह से बसें प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं कर पा रही है। भयानक गर्मी पड रही है हमारे प्रवासी श्रमिक, कामगारों भूखे प्यासे पैदल, आटो, ट्रक से हजारों किलोमीटर की यात्रा करके पहुंच रहे हैं। रोजाना कहीं न कहीं से दिल दहला देने वाली घटनायें घट रही है। दुर्घटनाओं में अब तक लगभग 60 से अधिक लोग मारे गए हैं। और सैकड़ों की संख्या में घायल हुए हैं। कांग्रेस ने अपील मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि इस आपदा में हम सभी को साथ मिलकर काम करना है। इसलिए कांग्रेस पार्टी को बसों के संचालन की अनुमति प्रदान करें, जिससे प्रवासी श्रमिक, कामगार सुरक्षित घर पहुंच सकें। ज्ञापन प्रभारी उप जिला अधिकारी रामनारायण वर्मा को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल के नेतृत्व में सौंपा गया, जहां डॉक्टर विजय शंकर तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद दिजेन्द्र नारायण शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र बब्लू, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल छोटू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखी लाल वर्मा, राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस विकल्प मिश्र, मनजीत राजभर, सुनील गौड़, दयाराम निषाद आदि के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते मौजूद रहे।

तीन माह की फीस माफ कर इस स्कूल के डायरेक्टर ने दिखाया बड़ा दिल – पूरी खबर पढ़ने के लिए इसे टच करें।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!