मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील भोगांव। 06 दिसवम्वर को लेकर थाना कोतवाली मे शान्ति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगो से नगर मे पूर्व की भांत शान्ति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। रविवार को थाना कोतवाली में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिह ने कहा कि सोमवार को नगर के लोग किसी भी तरह का कोई ऐसा आयोजन न करे जिससे नगर की शान्ति व्यवस्था पर असरपडे।जामा मस्जिद सदर मुहम्मद शकील उर्फ फूलमियाँ ने कहा कि नगर के लोगो ने हमेशा से ही नगर मे आपसी भाईचारा कायम रखा है और कभी भी उपद्रवी नगर की शान्ति व्यवस्था को खत्म नही कर पाये है। उन्होने कहा कि कस्वा हमेशा सभी धर्मों में एकता की मिशाल रहा है।उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में घटना हुई थी उस समय भी कस्वे में सभी लोगों ने एकता को कायम रखते हुये कोई घटना नहीं होने दी थी। इस मौके पर गिरन्द सिंह यादव,सुरेन्द्र सिंह शंखवार,मोहम्मद खालिद रजा नूरी,रियाज खान,मोहम्मद अली, आरिफ अली, अहमद अली, गौतम कठेरिया, सुघर सिंह कठेरिया, इमरान,मोहम्मद यासीन,राहुल चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
06 दिसम्बर को लेकर शान्ति कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


