राजस्थान (शीला मीणा -जनपद करौली) बुधवार देर शाम को हिंडौन सदर थाना क्षेत्र के गांव गेंदूपुरा मे जमीनी विवाद को लेकर आपस मे दो पक्षो मे फायरिंग हो गई घटनास्थल पर खडे दो बालक सहित दस लोग गोली का छर्रा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, घायलों को परिजनों द्वारा राजकीय अस्पताल हिंडौनसिटी मे भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार के बाद घायलों को सर्जिकल वार्ड मे भर्ती कर लिया गया है मेडिकल जूरिस्ट डॉ रामनरेश कुम्भकार, सर्जन चिकित्सक डॉ मनोज जांगिड़, एवं वरिष्ठ चिकित्सक बृजेश चौधरी द्वारा घायल लोगो का उपचार किया गया है डॉ कुम्भकार ने बताया की घायलों मे दो बालक है | विसंबर पुत्र खुशीराम उम्र 13 वर्ष , लवकुश पुत्र कैलाश गुर्जर उम्र 10 वर्ष सहित 10 लोग गंभीर घायल हो गये है | घायल लोकेश पुत्र मिथ्यालाल के शरीर के कई स्थानों पर गोली के छर्रे लगे है | इसमें एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई है lघटना की सूचना के बाद करौली पुलिस अधीक्षक मर्दुल कछावा, हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल, हिंडौन सदर थाना प्रभारी किरपाल सिंह, एस एल एफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये | और घटना के वारे मे जानकारी ली | इस मामले मे मुख्य आरोपी कल्लीका पूरा पटेल नगर के रामफल गुर्जर सहित पांच लोगो को हिरासत मे ले लिया है| शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए
पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दिया गया है, शांति व्यवस्था के लिए गांव गेंदुपूरा मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.।
भूमि विवाद में खूनी संघर्ष – 01 की मौत 10 घायल
