WhatsApp Icon

फ़र्ज़ी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी पर काबिज़ 26 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) फ़र्ज़ी दस्तावेजों के सहारे सरकारी नौकरी पर काबिज़ हुए दो दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर वेतन रिकवरी के आदेश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है।
ज़िलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेशित किया है कि कूटरचित ढंग से फ़र्ज़ी दस्तावेजों के सहारे वर्षों से सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत 26 लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा अद्र्ज़ कराएं तथा वेतन रिकवरी की भी कार्यवाही करें। उक्त आदेश से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। आपको बताते चलेंकि 2 जनवरी को प्रमुख सचिव ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के दैरान जिलाधिकारी को निर्देश दिया था कि फ़र्ज़ी अध्यापको को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराए एवं उनको वेतन के रूप में भुगतान किए गए धन को रिकवर कराएं। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश के क्रम में पत्र संख्या 5421-43 पर आदेश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों की जांच में 26 सहायक अध्यापकों ने कूटरचित ढंग से फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाये है जिनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराए। शिक्षक जिस शिक्षा खण्ड क्षेत्र में तैनात है मुकदमा उसी शिक्षा खंड से सम्बन्धित थाना पर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।

अन्य खबर

रेडियंट कालेज के छात्रों ने कूड़ा प्रबन्धन पर बनाया ऐसा मॉडल कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मिल गया स्थान, बधाइयों का दौर जारी

चुनाव प्रचार के अंतिम समय मे भाजपा ने झोंकी ताकत, धुंआधार जन सम्पर्क और चौपाल

रोकें तो वोट डालने जरूर जाना: अखिलेश यादव

error: Content is protected !!