अम्बेडकरनगर: वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विशेष रूप से नगरीय क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजारों पर रोक लगाई गई थी लेकिन शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने भी सितंबर माह में साप्ताहिक बाजारों को पुनः कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान कर दिया है और इसी क्रम में जनपद की लगभग सभी साप्ताहिक बाजारों को आम ग्राहकों के लिए खोल भी दिया गया है लेकिन बुनकर नगरी टाण्डा के मोहल्लाह छज्जापुर में प्रत्येक शनिवार को लगने वाली कपड़ा मंडी (हक्कानी हाट) को अभी तक नहीं खोला गया है। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के नेतृत्व में सैय्यद कसीम अशरफ, बुनकर नेता मुशीर आलम अंसारी, अयाज़ माजिल, फ़िरोज़ अंसारी, सभासद अशरफ लाल बाल, जमाल अहमद अंसारी आदि ने उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को ज्ञापन देते हुए हक्कानी हाट के बन्द गेट को खुलवाने की मांग किया है। बुनकरों का आरोप है कि अनलॉक 04 के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए साप्ताहिक बाजारों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हए खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन हक्कानी हाट के मालिक द्वारा मुख्य गेट पर ताला लगाकर साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दे रहे हैं जिससे बुनकरों को काफी नुकसान हो रहा है।
बहरहाल टाण्डा नगर में प्रत्येक शनिवार को लगने वाले कपड़ा की मंडी को पुनः शुरू करने की मांग उपजिलाधिकारी से की गई है।
साप्ताहिक कपड़ा मंडी को पुनः शुरू कराने की मांग


